रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा प्रांगण में समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शशिशेखर ने की।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी और राजस्व विभाग की टीमें मौजूद रहीं।
हालांकि खराब मौसम के कारण समाधान दिवस में कुल 06 फरियादी ही पहुंचे, जिनमें से एक फरियादी का रास्ते का विवाद था, जिसे तत्काल मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजकर निस्तारण करवा दिया गया।
बाकी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए सौंपा गया। क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह ने पूर्व में आये हुए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण
के संबंध में संतुष्ट होने के बारे में निस्तारित 06 प्रार्थना पत्रों के फरियादियों से फोन करके वार्ता की और उनसे संतुष्ट होने के संबंध में जानकारी ली, जिससे 06 लोगों ने संतुष्टि जताई।
उपजिलाधिकारी शशिशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार
आमजनमानस की समस्याओं के लिए समाधान दिवस टाण्डा कोतवाली प्रांगण में अपने निर्धारित समय पर आयोजित किया गया और 02 बजकर 15 मिनट पर समाप्त किया।
गया। उन्होंने कहा खराब मौसम के कारण अधिक फरियादी नहीं पहुंच सके लेकिन जो आये थे, उनकी समस्याओं को सुना गया और निस्तारण के लिए सम्बंधित को सौप दिया गया है। शीघ्र ही उनका भी निस्तारण किया जाएगा।