रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा अम्बेडकर नगर ! में जलवा क्रिकेट क्लब रसूलपुर मुबारकपुर द्वारा आयोजित “रूल आउट नाईट क्रिकेट” टूर्नामेंट में कोतवाली टाण्डा के प्रभारी श्री दीपक सिंह रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,
जबकि श्री मृत्युंजय सिंह डिप्टी स्पोर्ट ऑफिसर, आई सी एस कोच के डी सिंह बाबू स्टेडियम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 दिसंबर से शुरू हुआ था और 27 दिसंबर को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बरियावन और मगहर संतकबीर नगर की टीम
स्टार क्लब के बीच एक जोरदार मैच हुआ, जिसमें मगहर की टीम ने बरियावन की टीम को पराजित कर जीत का परचम लहराया। इस अवसर पर मेराज मास्टर, इश्तियाक अहमद,
अरशद, दिलदार, कौसेन, फहीम, साहिल, महेंद्र प्रधान, मो0 शबीर, मो0 फहीम सहित सभी कार्यकर्ताओं ने आये हुए मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।