सेठ डायमंड शॉप का उद्घाटन करने टाण्डा पहुंचे व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : टाण्डा नगरक्षेत्र के मोहल्ला हयातगंज में स्थित सेठ ज्वेलर्स की दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा पार्टी के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल मुख्य अतिथि ने फीता काटकर सेठ ज्वेलर्स की नई दुकान का उद्घाटन किया।
जेठ ज्वेलर्स आभूषणों का कलेक्शन है जहा फैन्सी सोना,चांदी एवं हीरे के आभूषण उचित मूल्य दर पर सच्ची पर के साथ ग्राहकों को विक्रय किया जायेगा बतादे आज शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को सेठ ज्वैलर्स का भव्य शुभारंभ किया गया । सेठ डायमंड शॉप का आज से शुभारंभ कर दिया गया है। उद्घाटन के तदउपरांत व्यापार मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल मीडिया से रूबरू होकर कहा सरकार से हमारी मांग है उत्तर प्रदेश काफी बड़ा राज्य है।
जिसमें छे हिस्से है,अवध क्षेत्र, गोरख क्षेत्र, काशी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, इन छे क्षेत्रों में छे विधान परिषद है जिसमें पंजीकृत व्यापारियों में से चुनकर व्यापारी हमारे समाज को मिले यह भी एक बड़ा विषय है। अखिल भारतीय व्यापार मंडल निरंतर उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार को संदेश पहुंचा रहा है।
और हम विश्वास कर सकते हैं जैसे व्यापारी कल्याण दिवस घोषित हुआ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ घोषित हुआ आने वाले दिनों में निश्चित रूप से व्यापारियों के मान सम्मान के लिए उच्च सदन यानि विधान परिषद में व्यापारियों को चुनकर सरकार भेजेगी इस विषय पर हम लोग काम कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा जीएसटी से व्यापारियों को जो कुछ तकलीफ है उस पर हम व्यापारीयों को निजात दिलायेंगे साथ ही उन्होंने कहा ऑनलाइन ट्रेडिंग भी एक बड़ा विषय है जिससे व्यापारी जूझ रहा है। उसके लिए नियामक आयोग बने ताकि ऑनलाइन कंपनियां मनमानी न कर सके इन सब को लेकर निरंतर हम लोगों का संघर्ष जारी है।
तेज़ी से बढ़ रहे लूट हत्या पर मीडिया द्वारा किये गये सवालों उन्होने जवाब देते हुये कहा लूट हत्याकांड के अपराधी परलोक सिधार चुके है पुलिस उनको नही छोड़ेगी साथ ही उन्होंने कहा उससे पहले हमें स्वयंम ही सतर्क रहना है।
बाकी पुलिस है हमें सूचना देना है, उन्होंने कहा हमारी इस तरह की किसी भी सूचना को संगठित होकर पुलिस को बताये अगर पुलिस इसमें कोई लापरवाही करेंगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
पेंशन योजना पर मीडिया के सवालों का उन्होंने जवाब देते हुये कहा विपक्ष एक प्रकार से सत्ता पक्ष का हमेशा विरोध करता है विपक्ष का काम सत्ता पक्ष का विरोध करना है यह उनका धर्म बन चुका है विपक्ष का काम ही है। सत्ता पक्ष को गलत ठहराने का उन्होंने कहा सरकार की जो योजना का यदि किसी को लाभ नही पहुंच रहा है जो संतुष्ट नहीं है।
निश्चित रूप से हम उसकी बात पहुंचाने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा आजकल सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम है। अगर हम उस माध्यम से एक मुहिम चला दे जिसमें अपनी बात आगे रखेंगे और व्यापार मंडल उसका जरूर साथ देगा जो लोग यह कहते हैं।
कि हमारी कोई समस्या है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उसके साथ खड़ा है और उसकी बात प्रधानमन्त्री, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, तक पहुंचने में हम पूरा-पूरा सहयोग करेंगे टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार द्वारा माल वाहकों से मनमाने ढंग से लंबी वसूली पर प्रदेश मंत्री और अध्यक्ष को देखने का निर्देश दिया।
और कहा इसकी जानकारी करके हमें तत्काल सूचित करे और उसकी प्रतिलिपि हमारे पास भेजे हम मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और समस्या पर निजात दिलायेंगे उन्होंने कहा कि अगर किसी जिलले में माल वाहको से रूपये नही लिये जाते तो अम्वबेडकरनगर अकेला मालवाहकों से क्यों रूपया वसूलेगा उसके लिए हम मुख्यमंत्री से अवश्य बात करेंगे साथ ही उन्होने कहा वाहनों पर हमारे व्यापारियों का सामन आता है इस तरह से मनमानी वसूली नही होने देंगें।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे मुख्य अतिथि संदीप बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायन सेठ प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष श्री ओमकार गुप्ता,
रवि इन्टरनेशनल मार्केटिंग चीफ मैनेजर इजूशा डायमण्ड, श्री संतोष अग्रवाल प्रदेश मंत्री, श्री शिव कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल,पंकज सोनी, नीरज सोनी,विजय कुमार सोनी, कृष्ण कुमार सोनी जिला महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ,जिला उपाध्यक्ष वैश्य समाज,-शुभी सोनी आदि मौजूद रहे।
продвижение социальные сети