रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में अम्बेडकरनगर जनपद में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे।
श्रद्धालुओं के लिए जनपद के विभिन्न स्थलों और सीमाओं पर जलपान, लंच पैकेट और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में,
उप जिलाधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, और तहसीलदार अकबरपुर ने अपनी टीम के साथ मिलकर 161 दोस्तपुर में श्रद्धालुओं को जलपान सुविधाएं प्रदान कीं, जिनमें पानी, बिस्किट आदि शामिल थे।
इसके अलावा, जनपद के अन्य स्थलों पर भी श्रद्धालुओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।