अम्बेडकरनगर के टांडा कर्बला में शहीद हुए बहत्तर शहीदों की याद में अंजुमन सिपाहे हुसैनी, अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा, हयातगंज व मीरानपुरा के समस्त अहले शिया धर्म के युवाओं और बच्चों ने भीषण गर्मी को देखते हुएशबीले सकीना का आयोजन किया। इस अवसर पर कर्बला में भूखे और प्यासे शहीद किए गए छे मांह के मासूम अली असगर की याद में राहगीरों और स्थानीय लोगों को ठंडा जल, रूहे अफ़जा, व कई तरह के शर्बत पिलाए।
जहां आज शनिवार 9वीं मोहर्रम को 14 सौ वर्ष पूर्व अरब के बादशाह यज़ीद और इमाम हुसैन के साथ कर्बला में पहुंचे 71 साथियों ने हक और इंसानियत, और दीन इस्लाम बचाने के लिए यज़ीद की
लाखों की फ़ौज से जंग किया था। और आज के दिन सभी शहीद हो गए थे। सिर्फ तन्हा अमर शहीद हज़रत इमाम हुसैन बचे थे जिन्हें 10 मोहर्रम को यज़ीद की सेना के कमांडर उमर इब्ने साद ने शहीद कर दिया था।
इसी सिलसिले में 10 मोहर्रम को ताज़ियां दफन किया जाता है। जहां आज 09वी मोहर्रम को कर्बला में शहीद हुए बहत्तर शहीदों की याद में जगह-जगह ठंडा जल और शर्बत पिलाया जाता है, क्योंकि कर्बला में शहीद हुए सभी बहत्तर शहीदों को भूखा-प्यासा शहीद किया गया था।
इसी सिलसिले में आज शनिवार को दोपहर में हयातगंज चौराहे पर युवाओं और बच्चों ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को ठंडा जल और शर्बत पिलाकर कर्बला वालों को याद किया गया। इस अवसर पर लोगों ने कर्बला के शहीदों की याद में दुआएं की और उनके बलिदान को याद किया।