अम्बेडकरनगर ! टाण्डा के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थित सैय्यद रिज़वान हुसैन के निवास स्थान पर 9वीं मोहर्रम की मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना इंतेज़ार अली ने कर्बला के शहीदों की याद में बात की।
मजलिस में दिए गए संदेश
मौलाना इंतेज़ार अली ने कहा कि कर्बला में शहीद किए गए छह माह के बच्चे के लिए अगर पूरी कायनात उस छह माह के बच्चे पर रोए तो उसका हक नहीं अदा कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि कर्बला में जिस तरह से छह माह के बच्चे को पानी नहीं दिया गया, बल्कि यज़ीद ने हुक्म दिया “ऐना हुर्मुला एत्ता कलामल हुसैन”, यानी हुसैन के बेटे को शहीद कर दो, इस तरह का हुक्म शायद कोई देता है।इसलिए आज पूरी दुनिया में हुसैन के ग़म को मनाया जाता है और लोग कर्बला वालों की याद में जगह-जगह ठंडा जल और सबीले सकीना के नाम पर शर्बत पिलाते हैं।
मजलिस में नौहा मातम
मजलिस में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा और अंजुमन सिपाहे हुसैनी के साहेबे बयाज़ इसरार हुसैन और अन्य सदस्यों ने नौहा मातम किया।
मजलिस के आयोजन में शामिल लोग
मजलिस का आयोजन सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद दानिश मेंहदी, सैय्यद कामरान रिज़वी, सैय्यद आसिम और अन्य लोगों ने किया। इस अवसर पर
सैय्यद शाहिद रजा एडवोकेट, डॉक्टर सैय्यद शीबू रज़ा, राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी, सैय्यद आरिफ हसन, सैय्यद कम्मू, सैय्यद अली असगर नासिर हुसैन मिर्ज़ा, समर, कमर अब्बास, सैय्यद शफी हसन,
सैय्यद इशान रज़ा आब्दी, इसरार हुसैन, नजमुल हसन, सैय्यद अलीशा, सैय्यद मोअज्जम, सैय्यद रेहान, अज़ादार हुसैन , साकिर हुसैन नम्मू, मुन्ना ट्रेलर, साजिद हुसैन, सैय्यद आबिद हसन, आदि अंजुम हुसैनिया मीरानपुरा, अंजुमन सिपाहे हुसैनी के सदस्यगण मौजूद रहे।
e4a4i4