अंबेडकरनगर ! जनपद में दस मोहर्रम 2025 के अवसर पर दसवीं मोहर्रम पर पूरे जनपद में 250 से अधिक स्थानों से ताजिया जुलूस निकाले गए और कुल 1272 जगहों पर ताजियए रखे गए। पूरे जनपद को 05 जोन में बांटा गया था। जहां सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। पूरे जनपद में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ताजिया जुलूस निकला और सकुशल सम्पन्न हुआ।
मोहर्रम का पर्व मुख्य रूप से शिया समुदाय के मुसलमान मनाते हैं, जो इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद करते हैं। वे आशूरा की नमाज़ पढ़ते हैं और
पूरे दिन भूखे और प्यासे रहकर ग़म मनाते हैं। जब इमाम चौक से ताजिया उठ जाता है, तो लगभग शाम के पांच बजे फ़ाका शिकनी करते हैं और जुलूस निकालते हैं।
मीरानपुरा टांडा में स्थित राजा मोहम्मद रज़ा कोट से मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई के नेतृत्व में दसवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक और वार्षिक ताजिया जुलूस लगभग समय 04 बजे इमाम चौक पर नज़रों नियाज़ के बाद निकाला गया। जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से नगरक्षेत्र में भ्रमण करते हुए नगर के सभी नाज़ियों को साथ लेता हुआ सालार गढ़ कब्रिस्तान पहुंचा, जहां से ताज़िया जुलूस समाप्त हुआ।
मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भाई के नेतृत्व में छोटा ताज़िया हाथों में लेकर कर्बला शाहबाग में पहुंचकर दफ़न किया गया। इसके बाद नज़रों नियाज़ और मजलिसों मातम कर इमाम हुसैन की मां बीबी फात्मा ज़ैहरा को उनके लाल का पुर्सा दिया गया। आकाश हुसैनी ने सबीले सकीना में लोगों सबील पिलाकर बहत्तर शहीदों के ग़म को मनाया!
देर रात्रि में राजा मोहम्मद रज़ा मस्जिद में शामेगरीबा की मजलिस के बाद युवाओं और बच्चों ने हाथों में मोमबत्ती की मशाल काले लिबास में एक साथ शोग़ मनाते हुए राजा मोहम्मद रज़ा कोट में पहुंचकर सीनाज़नी मातम करते ग़म का इज़हार किया।
दसवीं मोहर्रम के अवसर पर नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगरक्षेत्र सहित कर्बला शाहबाग में जगह-जगह ठंडा जल का स्टाल लगवाकर प्यासों को
पानी पिलाया गया। लोगों ने ठंडा जल पीकर कर्बला में शहीद हुए बहत्तर शहीदों को याद किया और नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ की सरहाना की।वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मीरानपुरा निवासी मरहूम डॉ. सैय्यद कौसर हुसैन के बड़े बेटे सैय्यद शाहिद रज़ा एडवोकेट और डॉक्टर सैय्यद शीबू रज़ा के निवास स्थान पर आशूरा पर भूखे और प्यासे रहने वालों को फाका शिकनी कराई गई और ठंडा जल पिलाया गया। ताज टाकीज़ पर स्थित सोग़रा बीबी इमाम बारग़ाह पर
अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज और अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा के नेतृत्व में और सैय्यद कम्मू, और सैय्यद अली सगर, लखनवी के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंडा जल, चाय और तोस की व्यवस्था रही। जुलूस में टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, सहित सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
ताज़िया जुलूस में भारी संख्या में महिलाओं, बच्चों और पुरूषों की भीड़ रही। ताज टाकीज़ तिराहे पर पैर रखने की भी जगह नहीं रही। जुलूस पर उपजिलाधिकारी टाण्डा, तहसीलदार, टांडा, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, थाना अलीगंज एसएचओ भोपेंद्र सिंह, एवं भारी संख्या महिला और पुरुष सुरक्षा कर्मीयों की नज़र बनी रही ताजिया जुलूस सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस लिया।