रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि ईद उल-अज़हा के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन
पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की गई है।
प्रशासन की अपील और तैयारियां
एसपी ने बताया कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई, पानी और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
इसके अलावा, किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी केशव कुमार ने बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।