रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा
समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारों और मुख्य चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त, रूट मार्च और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गस्त
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा
आमजनमानस में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त और संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन
सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा की जा रही इन गतिविधियों से आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ रही है और वे अपने दैनिक कार्यों को निर्भीक होकर कर रहे हैं।