रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! मानवता की जीत: टांडा में जरूरतमंद बहन को खून दान महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा, में एडमिट थी, खून की कमी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। उस बहन के परिवार के लोगों ने समाजसेवी काशिफ अहमद से संपर्क किया। कर बताया कि उनकी बच्ची को खून की आवश्यकता है। इस
मुश्किल घड़ी में समाजसेवी काशिफ अहमद ने अपने मित्र नदीम रज़ा के साथ मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर पहुंचकर उक्त जरूरतमंद बहन को अपना खून दिया।
मानवता की सेवा में एक छोटा सा प्रयास
काशिफ अहमद ने कहा किसी जरूरतमंद भाई-बहन के लिए हमारे खून का एक-एक कतरा अगर काम आ जाए,
तो जिंदगी में इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। यह अनुभव हमें सिखाता है कि मानवता की सेवा में हमारा छोटा सा प्रयास भी किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।
समाजसेवा में एक और कदम
मैं काशिफ अहमद अंसारी नैपुरा, टांडा, अंबेडकर नगर समाजसेवी-पंख उड़ान एक उम्मीद के रूप में हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहता हूं। इस अनुभव ने मुझे और भी प्रेरित किया है कि मैं समाज के लिए और अधिक काम करूं।