अम्बेडकरनगर में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जनपदीय पुलिस ने समस्त थानाक्षेत्रों में बाजारों और मुख्य
चौराहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की। क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने पुलिस बल के साथ
अपने थाना क्षेत्रों में पदमार्च कर लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया। वही दूसरी तरफ अलीगंज थाना क्षेत्र में एसएचओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ने भी पुलिस बल के
साथ पदमार्च किया और लोगों से संवाद स्थापित किया। और संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किया है।