अम्बेडकरनगर में ऑपरेशन कॉन्विक्शन के तहत आरोपियों को मिली सज़ा
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में ऑपरेशन कॉन्विक्शन के तहत पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी की।
माननीय न्यायालय SDFTC/ACJM ने एनसीआर-28/16 धारा-323, 504 भादवि के आरोपी अभियुक्तों को दंडित किया। थाना हंसवर पर पंजीकृत एनसीआर-28/16 के
आरोपी विनोद कुमार मौर्या, ऊषा मौर्या, और विमला को धारा उपरोक्त में कुल दो-दो हज़ार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड अदा न करने पर 15 दिन का साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।