टाण्डा नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को दीपावली की दी बधाई
टाण्डा नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ की दीपावली बधाई
अम्बेडकरनगर ! टाण्डा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने धनतेरस के अवसर पर नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ त्योहार की खुशियां बांटी साथ ही पालिका क्रमचारी को
मिठाइयों के डिब्बे बांटकर दीपावली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दीपों के इस त्योहार को परिवार और बच्चों के साथ हंसी खुशी मनाएं। चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ से सम्मान के साथ मिठाईयां पाकर सभी कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे।
साथ चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने टाण्डा नगरवासियों को धनतेरस, दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर के बी चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़, नगर पालिका अधिकारी टीएस शमशाद ज़ुबैर, आरआई राकेश कुमार गौरव, जलकल विभाग आर आई सलमान खान, आर आई रामबाबू गुप्ता,
लिपिक इशांत पाण्डेय, लिपिक जलील अहमद, लिपिक अरशद जमाल, अनरूध कुमार, मोहम्मद हुसैन, शादाब आलम, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद इदरीस, शकील अहमद, परवेज़ अहमद आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।