AI द्वारा बनाया गया आपत्तिजनक गाने पर नृत्य करते हुये सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले बाल अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर थाना कटका पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर सम्प्रदायिक महौल बिगाड़ने हेतु एआई द्वारा बनाये गये वीडियो को शोसल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक नफर बालअपचारी को किया गया गिरफ्तार।
सुनिये अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहा
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में –
आज दिनांक-23-09-2024 को कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भगवान शंकर जी और भगवान विष्णु जी का आपत्तिजनक गाने पर नृत्य करते हुये AI द्वारा बनाया गया वीडियो पोस्ट किया गया है।
जिससे आम जनमानस/वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाये आहत हुई है उक्त के सम्बन्ध में जांच किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो इंस्ट्राग्राम आईडी
Kattar_Hindu_ 007 User Name up_45_gunda_007 से पोस्ट की गयी है । जिसके सम्बन्ध में थान स्थानीय पर मु0अ0सं0 200/24 धारा 353(2) BNS पंजीकृत कर-
आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्ट करने वाले एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । नाम पता /बाल अपचारी- 01-एक नफर बाल अपचारी अपराधिक इतिहास बाल अपचारी उपरोक्त 01-मु0अ0सं0-200/24 धारा- 353(2) BNS थाना कटका जपनद अम्बेडकरनगर ।