नहीं मिला मंहगाई राहत, पेंशनर्स की दिवाली हुई फीकी
अम्बेडकरनगर ! में पेंशनर्स को महंगाई राहत नहीं मिलने से फीका पड़ा गया उन सभी के लिए सबसे बड़ा पर्व दीप उत्सव जबकि प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से
राज्य कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ मंहगाई भत्ता देने का ऐलान किया था, लेकिन पेंशनर्स को महंगाई राहत देने का अभी तक शासनादेश नही जारी हुआ है.
पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रतिक्रिया
पेंशनर्स एसोसिएशन ने इसे राज्य सरकार का दोहरा मापदंड बताया है । उन्होंने कहा है कि सरकार ने पेंशनर्स की दीपावली त्योहार को सूना कर दिया
एसोसिएशन के अनुसार, बीते सालों में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत एक साथ अथवा एक दो दिन के भीतर आदेश जारी होता रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ ।
महंगाई राहत की मांग
पेंशनर्स एसोसिएशन ने सरकार से महंगाई राहत की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार को पेंशनर्स को महंगाई राहत देने के लिए जल्द से जल्द शासनादेश जारी करना चाहिए.