रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! जिले की तहसील जलालपुर में जमीयत उलमा की ओर से गरीबों में कंबल वितरित किए गए। जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना एहतेशामुलहक
ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते और ठंड से बीमार पड़ जाते हैं¹।
जमीयत उलमा के सीक्रेट्री मोहम्मद आमिर सिद्दीकी ने बताया कि जमीयत उलमा की तरफ से गरीब जरूरतमंदों में कंबलों का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा पुनीत कार्य है।
और जमीयत उलमा इस तरह के कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना एहतेशामउलहक,
नायब सीक्रेट्री मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, जिला सीक्रेट्री मौलाना फासीहुज्जमा, जलालपुर के अध्यक्ष मौलाना नजीबुल्लाह, सीक्रेट्री मुफ्ती मोहम्मद शमीम, मौलाना यासिर हंसवर, मुफ्ती अफजाल, मौलाना अनवर जलालपुरी शामिल रहे।