अम्बेडकर नगर जनपद में 4 नवंबर से शुरू 88 क्रय केंद्रों पर शुरू होगी धान की खरीद
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
इस बार जनपद में 6 एजेंसियों के केंद्रों पर 13,6600 एमटी धान खरीद का लक्ष्य है।
अम्बेडकरनगर ! जिले में धान की खरीद के बारे में है, जिसमें 88 क्रय केंद्रों पर 4 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी ।
जिले में 3 लाख 85 हजार किसानों ने लगभग 1 लाख 15 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई की है । सभी किसानों को कृषि विभाग से पंजीयन के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं ।
जनपद के कुल क्रय केंद्र
खाद्य विभाग के 29 क्रय केंद्र – पीसीएफ के 32 क्रय केंद्र – पीसीयू के 15 क्रय केंद्र – यूपीएसएस के 7 क्रय केंद्र – मंडी समिति के 2 क्रय केंद्र भारतीय खाद्य निगम के 3 क्रय केंद्रों पर सभी पांच तहसील के
7348 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें से 1199 लोगों का सत्यापन पूरा हो चुका है । शासन के निर्देश पर एक नवंबर से धान की खरीद का कार्य शुरू होना था ।
हालांकि दीपावली पर्व के अवकाश के चलते अब धान की खरीद चार नवंबर से शुरू होगी। जिसमें से 1199 लोगों का सत्यापन पूरा हो चुका है। शेष की सत्यापन प्रक्रिया एडीएम और एसडीएम स्तर पर लंबित है । इसके सत्यापन का कार्य चल रहा है।
कार्यालय के अनुसार टांडा तहसील में 1589, आलापुर में 1291, जलालपुर में 1757, अकबरपुर तहसील क्षेत्र में 2290 व भीटी तहसील में 421 किसानों ने अपनी धान की उपज बेचने के लिए पंजीयन कराया है ।
दीपावली पर्व के अवकाश के चलते किसान अपनी धान की उपज को चार नवंबर से अपने निकट के क्रय केंद्र पर बिक्री कर सकते हैं । साथ ही अपना पंजीयन अवश्य करा लें, जिससे उपज को बेचने में कोई परेशानी न हो । -संतोष कुमार द्विवेदी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकार अम्बेडकरनगर ।