Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

हाटा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न” डीएम ने किया समाधान दिवस की अध्यक्षता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
भगवंत यादव कुशीनगर
कुशीनगर : हाटा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ डीएम ने कहा प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण शासन की
मंशानुसार निर्धारित अवधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ प्रार्थना पत्रों का करें निष्पक्ष निस्तारण जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में तहसील हाटा के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभागार में आए हुए जनता/ फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को बारी -बारी से गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निस्तारण किया गया तथा
अवशेष प्रार्थना पत्रों  के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित, समयबद्ध , गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुपुर्द कर दिया उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर आए हुए शिकायतों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें, एवं शिकायतकर्ता को सर्वप्रथम समझाने का प्रयास करे,
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों की निस्तारण हेतु मौके पर जाकर अधिकारी/ कर्मचारी स्वयं संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें तथा ऐसे मामले जिनके निस्तारण में व्यवधान हो उनके सम्बन्ध में अपने उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं तथा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करें। कहा कि अधिकारीगण प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशील रहें।
जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका समय के अंतर्गत शासन की मंशानुसार निर्धारित अवधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण हो जाना चाहिए। समाधान दिवस में लोगो की समस्याओं का निस्तारण करना और उन्हें सरकारी सुविधा मुहैया कराना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण राजस्व विभाग की सहायता से प्राथमिकता एवं गुणवत्ता के साथ शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जहां कहीं शिकायतों के निस्तारण में किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी को पुलिस की आवश्यकता है, तत्काल संबंधित थाने में सूचित करें, हर संभव सहायता की जाएगी फोर्स/ पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतें भी आप हमे या संबंधित थाने में अवगत करा सकते है, इसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 86 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 45 में से 11 को तत्काल निस्तारित कराया गया , पुलिस विभाग से संबंधित 21, विकास विभाग से संबंधित 04, समाज कल्याण विभाग से 1 तथा अन्य विभाग के 15 प्रार्थना पत्र आए। इस प्रकार कुल 86 में से 11 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तत्काल एवं अवशेष 75 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समयंतर्गत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह, एसडीएम न्यायिक अभिजीत सिंह, सीएमओ डॉ0 सुरेश पटारिया, सीओ कुंदन सिंह, डीएसओ दिलीप कुमार,  डीआईओएस रविंद्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, तहसीलदार नरेंद्र राम, नायब तहसीलदार  सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण, कानूनगो व लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!