एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : आगामी पर्व श्री दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपजिलाधिकारी, टाण्डा तहसीलदार टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी के साथ सभी
विसर्जन घाट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओ को देखा आज गुरूवार 09 अक्टूबर को टाण्डा तहसील क्षेत्र के सभी विसर्जन घाट का निरीक्षण किया गया उपजिलाधिकारी के साथ लेखपाल व तहसील टीम एवं दुर्गा पूजा समितियों के लोग भी मौजूद रहे इस बीच
उपजिलाधिकारी ने राजघाट, कालीघाट मुबारकपुर, महादेवा घाट, फूलपुर घाट का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने सभी घाटों पर मार्ग सहित घाटों पर प्रकाश, व गोताखोर के साथ नावों व्यवस्था के साथ बैरिकेट,आदि की व्यवस्था
सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया साथ ही सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। टाण्डा छज्जापुर राजघाट पर नगर पालिका टीम द्वारा साफ सफाई रास्ता आदि की व्यवस्था के लिये नगर पालिका द्वारा व्यवस्था की जा रही है ।