Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

थिरूवॉ नाला में डूबे युवक का 72 घंटे के बाद भी नही लगा पता,एनडीआरएफ टीम ने घाघरा नदी में शुरू किया खोजबीन ऑपरेशन।

घाघरा नदी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की खास रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौरारा में थिरुवा नाला में डूबे युवक का लगभग बहत्तर घंटा बीतने के बाद भी नही लग सका सुराग एनडीआरएफ टीम ने घाघरा/सरयू नदी में शुरू किया हिस्टिंग ऑपरेशन डूबे युवक की आज से घाघरा नदी में शुरू हुई खोजबीन

बतादे बुनकर नगरी टाण्डा में बह रही विशाल सरयू/घाघरा नदी जो हर वर्ष में एक बार विकराल रूप धारण करती है।जिसकी वजह से सिर्फ टांडा तहसील क्षेत्र में हजारों लोग प्रभावित होते हैं सैकड़ों लोग डूब जाते है वही बुनकर नगरी टाण्डा क्षेत्र में एक थिरूवां नाला बहता है जो घाघरा नदी मे जाकर मिल जाता वर्ष में एक बार यह भी अपना विकाराल रूप धारण करता है।

और इसमें भी पूरे वर्ष में लगभग लगभग एक दर्जन लोगों समा जाते है किसी ना किसी को निगलता रहता है यह  अभी बीते लगभग तीन दिनों पूर्व टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौहररा में इसी थिरूवा नाला ने एक युवक को निगल लिया युवक 45 वर्षीय बताया जा रहा है शायद युवक नहाने गया था जिसका उतरा हुआ कपड़ा थिरूवा नाला के पास पाया गया अभी तक लगभग-लगभग 72 घंटे से अधिक हो गया है। एनडीआरएफ टीम को युवक को खोजने में सफलता नहीं प्राप्त हुई है खोजबीन जारी है।

जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराज़गी देखने को मिल रही है। बहरहाल विकलारल रूप धारण करने के बाद पानी पर किसी का जोर नहीं चलता है फिर थिरुवा नाला भी अपनी उफान पर है और घाघरा नदी से जुड़ा हुआ है। लेकिन ग्रामीणों की नाराज़गी प्रशासन पर देखने को मिल रही है जबकि एनडीआरएफ टीम बीते गुरुवार शाम तक  लगी रही लेकिन सफलता नही मिली ।

हालांकि युवक के डूबने और ना मिलने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। यहां से एक बार फिर से बताते चलू टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में स्थित बह रहे थिरुआ नाला में बीते मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास 45 वर्षीय कृपा शंकर चौहान निवासी चक मखदूमपुर शायद नहाने के लिये गया था जो डूब गया।

जिसके सिलसिला में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से नाराज दिखाते हुये कश्मिरिया चौराहे पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद से एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है फिलहाल बीते गुरुवार को देर शाम तक एनडीआरएफ टीम द्वारा युवक की तलाश जारी रही लेकिन सफलता नहीं हासिल हुई ।

 टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी  का कहना है डूबे हुए युवक की तलाश एनडीआरएफ टीम द्वारा जारी है वर्तमान समय में थिरूवा नाला में पानी काफी अधिक और थिरूवा नाला घाघरा नदी से जुड़ा हुआ है।

शायद डूबा हुआ युवक आगे घाघरा नदी में बढ़ गया होगा इसलिए थिरूवा नाला में नही मिल रहा लेकिन तलाश जारी है,बतादे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी के निर्देश पर युवक को ढूंढने के लिये आज शुक्रवार प्रातः से एनडीआरएफ टीम द्वारा घाघरा नदी में तलाश शुरू कर दी गई है, हो सकता है एनडीआरएफ टीम को घाघरा नदी से सफलता हासिल हो सके बहरहाल एनडीआरएफ टीम ने घाघरा नदी में खोजबीन ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!