एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद रिपोर्ट अम्बेडकरनगर : जनपद की जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नसोपुर में ठाकुर बनाम दलित पक्ष की भूमि विवाद में मारपीट को लेकर बतादे ठाकुर पक्ष के बैनामे और दलित पक्ष के पट्टे की जमीन को लेकर मारपीट में एक पक्षीय कार्रवाई में सिंह परिवार को जेल भेजने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नज़र आया बतादे
नसोपुर भूमि विवाद में भीम आर्मी सेना प्रयास के बाद अब करणी सेना भी उतरी मैदान में हालांकि प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये विधिक कार्यवाही करते हुये प्रकरण में शांति व्यवस्था कायम कर दिया था। लेकिन दलित पक्ष की महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद भीम आर्मी सेना द्वारा जानबूझकर कर हत्या काराने का आरोप लगाते हुये मार्ग बंद कर प्रदर्शन किया गया । जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए हनुमान सिंह पक्ष के लोगों को जेल भेज दिया था और भूमि की दोबारा पैमाइश
करा कर दलित की पट्टे की भूमि को सुरक्षित करवा दिया गया था साथ ही भूमि पर कब्जा भी बरकरार करवाया गया था। करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने हनुमान सिंह व जयसिंह के घर पहुंच हर संभव मदद का भरोसा देते हुए प्रशासन पर आरोप लगाया
कि ठाकुर परिवार ने पहले प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसके शिकायती पत्र पर कार्यवाही नही की गई जबकि दलित पक्ष के शिकायती पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और ठाकुर पक्ष को जेल भेज दिया गया। एक पक्षीय कार्यवाही को गलत ठहराते हुये पुलिस पर आरोप लगाया और कहा आखिर पुलिस ने सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई क्यों किया।
साथ ही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिंह परिवार पर लगाये गये एससी एसटी एक्ट को हटाने और सिंह परिवार द्वारा दिये गये पर शिकायती पत्र पर सिंह परिवार के विपक्षियों कार्यवाही एवं बिना मौजूद रहे हुये भूमि पैमाइश पर आपत्ति जताया और कहा पीड़ित सिंह परिवार को सुरक्षा दिया जाना चाहिए।