गैस एजेंसी पर मारपीट और तोड़फोड़, सीसीटीवी फुटेज वायरल
(न्यूज़ टेन प्लस डॉटकांम एडिटर रिपोर्ट)
अम्बेडकर नगर ! राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर में अवि मौर्या गैस एजेंसी पर आधा दर्जन लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की, घटना को अंजाम दिया गया।
जिसकी पुलिस जांच कर रही है। यहां से विस्तार पूर्वक बताते चलूं मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद है जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
मौर्या गैस एजेंसी पर शाम लगभग पांच बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है मामूली सी बात थी गैस एजेंसी में जूता चप्पल उतार कर अंदर आने को लेकर मारपीट व तोड़फोड़ की घटना हुई।
प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार अवि मौर्य इंडेन गैस एजेंसी पर सौरभ त्रिपाठी और अन्य ने एजेंसी कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।
राजे सुल्तानपुर पुलिस अधीकारी ने बताया कि अनंत उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा संख्या 308/24 दर्ज किया गया है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की
गई है। दबीश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। मौके पर पुलिस बल तैनात है और शान्ति व्यवस्था कायम है।