सावधान: साइबर ठगों से बचें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
संक्षेप विवरण:
आज़मगढ़ _ अम्बेडकर नगर_ सहित _ अन्य जनपदों में साइबर ठग सक्रिय_ आपको फोन कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, या सोशल मीडिया के माध्यम से लक्ष्य बना सकते हैं।
वे आपको झूठी जानकारी देकर पैसे की मांग कर सकते हैं। सावधान रहें और कभी भी अनजान लोगों को पैसे न दें। यदि आपको ऐसा कॉल आता है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
विस्तृत जानकारी:
आज़मगढ़ _अम्बेडकर नगर_ में हाल ही में एक महिला को व्हाट्सएप पर साइबर ठगों द्वारा लक्ष्य बनाया गया। उन्हें झूठी जानकारी दी गई कि उसके पति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने कि झूठी जानकारी दी गई और महिला के पति को छोड़ने के लिए
लम्बी रकम की मांग की गई। लेकिन महिला ने सावधानी बरती और इधर उधर से संपर्क करते हुये पूरी जानकारी जुटा कर सत्य तक पहुंची हालांकि साइबर स्केमरों द्वारा दी गई जानकारी झूठी थी।
इसी तरह, से अम्बेडकर नगर टाण्डा के नेपुरा निवासी फैज़ान सर के भाई को भी व्हटशप पर पुलिस डीपी दिखाते हुये व्हटशप पर काल कर रूपये मांगे गये हालांकि वो भी समझ गये और उन्होंने भी रूपया नही दिया । इसी तरह से टाण्डा नेपुरा निवासी सामाजसेवी काशिफ अहमद अंसारी की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई और उनके दोस्तों से 10000 रुपये की उधर की मांग की गई।
साइबर ठगों से बचने के लिए ये कुछ सुझाव हैं:
1. अनजान लोगों को पैसे न दें।
2. पुलिस या किसी अन्य अधिकारी द्वारा फोन कॉल पर कभी भी पैसे की मांग नहीं की जाती।
3. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को फ्रेंड न करें।
4. अपने अकाउंट्स की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
5. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत पुलिस को करें।