नकली यूरिया फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 अभियुक्त गिरफ्तार फैक्ट्री सील
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! टाण्डा तहसील क्षेत्र थाना इब्राहिमपुर अन्तर्गत ग्राम कटरिया में नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री का क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह ने भंडाफोड़ किया, 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उपजिलाधिकारी शशिशेखर ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। बताते चलू मुखबिर की सूचना पर टाण्डा सीओ सुभम कुमार सिंह व इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष निवास पांडेय ने वहां पहुंचकर अचानक फैक्ट्री छापेमारी किया जहां पर नकली यूरिया बनाने का कार्य तेज़ी से जारी रहा।
इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैमिकल बरामद किये गये है। सूत्रों से मिली जानकारी मे ज्ञात हुआ कि कृषि विभाग की मिलीभगत से फैक्ट्री संचालित थी।
हालांकि उपजिलाधिकारी ने कृषि विकास के सम्बंधित जिम्मेदारानो को भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। बहरहाल यूरिया वाहनों से नाइट्रोजन ऑक्साइड (एन.ओ.एक्स) को हानिरहित बनाने में मदद करता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है ।