Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

आक्रोशित सिख समाज ने राहुल गांधी का फूंका पुतला” समर्थन में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : टाण्डा चौक घंटाघर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का फूंका गया पुतला बतादे विपक्ष नेता राहुल गांधी के द्वारा विदेश मे सिखं समुदाय के लोगों पर गुरूद्वारें में पगड़ी पहनकर और कृपान लेकर गुरूद्वारें में नही जा सकते इस पर विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी के इस विवादित बयान को लेकर आक्रोशित सिखों ने टाण्डा चौक घंटाघर पर प्रर्दशन किया।

राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी किया वही सिखों के समर्थन में भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के नेतृत्व भाजपा पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ता भी सिखं समुदाय के समर्थन में उतरे भाजपा नेता त्रयंबक तिवारी ने कहा।
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

बड़े शर्म व दुख की बात है की राष्ट्रीय दल के सबसे बड़े नेता जिसन वर्षों देश में शासन कर चुके हैं जिसके नेता विदेश में जाकर बयान दे रहे हैं कि हिंदुस्तान में सिख समाज को गुरूद्वारा में जाने पर रोक है उनकी धार्मिक कृयाकलापो पर रोक है ऐसी बेतुकी शर्म करने वाली बाते एक हिंदुस्तान के नेता द्वारा कही गई है इस के पार्टी  नेता के इस बयान की घोर निन्दा की जाती है।

इसी को लेकर इस पार्टी के नेता का पुतला दहन करने के लिये सिख समाज व हम भारतीय जनता पार्टी के लोग व हिन्दू समाज के लोग यहा पर इकट्ठा हुये है जिनके के लिये भारतवर्ष एक है ऐसे भारत बांटने वाले बयान देने वाले के खिलाफ हम लोग अपना आक्रोश व्यक्त करते है। उसकी घोर निन्दा करते है साथ ही उन्होंने कहा लगातार हार के बाद उनके मन में जो हताशा है उनके अंदर ये विश्वास नहीं आ पा रहा है।
कि हम देश में कुछ बोलेंगे तो कोई हमें सुनेगा भी या नही मानसिक रूप से विक्षिता का परिचय दे रहे हैं ऐसे मानिक विक्षिप्त लोगों के बयानों को हिंदुस्तान में कोई मान मिलने वाला नही है इसलिए वो विदेश मे जाकर बोलते हैं । सिख समुदाय के लोगों ने कहा हम केन्द्र सरकार से मांग करते है।
कि राहुल गांधी के खिलाफ दिये इस विवादित बयान पर कार्रवाई करने की मांग किया है। प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी के पुतले को चप्पल से पीटा गया तालियां बजाते हुये राहुल गांधी शर्म करो शर्म करो के नारे लगाये गये साथ ही कांग्रेस पार्टी व सोनिया गांधी के खिलाफ भी नारे लगाये गये इस बीच टाण्डा कोतवाली की पुलिस बल तैनात रही। साथ ही एलआईयू विभाग भी मौजूद रहा ।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व विधायक संजू देवी, रमेश गुप्ता श्यामबाबू गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जयसवाल, समाजसेवी संस्था अध्यक्ष पंख उड़ान एक उम्मीद के अध्यक्ष अंशु बग्गा, दशरथ मांझी, घिसियावन मौर्या, सरदार राजू सिंह, सरदार राजू सिंह मोबाईल शाप, आदि सिख समुदाय के लोगों एवं भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!