किछौछा से आसिफ हाशमी की रिपोर्ट बसखारी अम्बेडकरनगर : जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बसखारी डोंडों की गलियों से होते हुए जब बसखारी बाजार में पहुंचा तो आसिफ हाशमी ने 50 किलो फूलों को पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया आसिफ हाशमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा ।
की आज मुहम्मद साहब का जन्म दिन है यह त्यौहार 12 रबीउल को मनाया जाता है पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा लोगों को एक दूसरे का सम्मान करने और उनके अधिकारों की रच्छा करने की शिक्षा दी पैगंबर साहब ने कहा है की हमेशा सच बोलिए किसी पर जुल्म न कीजिए
और सच का हमेशा साथ दीजिए इस मौके पर मोहम्मद दानिश, जहांगीर अशरफ, मोहम्मद ताहिर ,मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद जैद ,साकिब हाशमी ,आरिफ हाशमी, सादिक हाशमी, नवाजिश अहमद ,शान हाशमी सहित बड़ी संख्या में लोग स्वागत में शामिल हुए।