Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

पीड़ित की मुख्यमंत्री से गुहार ऐसे गुंडों माफियाओं की जगह होनी चाहिए सलाखों के पीछे आमजमानस चैन सुकून से कर सके जीवन यापन?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

सरकारी सम्पत्ति को जेसीबी से उखाड़े जाने का विरोध समाजिक कार्यकर्ता को पड़ गया भारी” नगर पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने असलहा लगा कर ऊपर पहुंचाने की दिया धमकी –

रिपोर्ट- तारा शुक्ला सोनभद्र
सोनभद्र : पिपरी निवासी रिंकू सिंह उर्फ शिव प्रकाश सिंह ने एक वीडियो जारी कर जिले के आला अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओ को यह अवगत कराया था कि नगर पंचायत रेणुकूट अंतर्गत विकास प्राधिकरण के बोर्ड को जो मेन रोड रेनूकुट मुर्धवा के बिच लगा था।

वीडियो देखें 👇

उसको नगर पंचायत की जेसीबी और कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा काटकर बेचने के उद्देश्य से हटाया जा रहा था! वहीं से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह के द्वारा जब रुक कर इसका वीडियो बनाए जाने लगा और साथ ही वहां उपस्थित वर्करों से पूछताछ किया जाने लगी तो उन सबों के द्वारा यह बताया गया कि यह कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट ममता सिंह के आदेश पर किया जा रहा है!
इस बात की सूचना जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके पतिअनिल सिंह को हुई तो उनके पति के द्वारा अपने चहेते गुर्गो को साथ में लेकर रात में 10 बजे के आस पास उनकी स्कूटी को रोक कर आगे पीछे दो गाड़ी सकर्पियो फोर व्हीलर लगाकर मुंह में असलहा डालकर उनको धमकाया जाने लगा ये सब आरोप लगाया है।

वही जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह व उनके पति को इस वीडियो के बारे में जानकारी हुई उन्होंने तत्काल एक लिखित शिकायत पत्र जारी करते हुये उन्होंने लिखा है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिये शिव प्रकाश रिंकू सिंह ने ये सब किया है जिस पर उच्चाधिकारियों से रिंकू सिंह के खिलाफ चेयरमैन सहित उनके पति ने कार्यवाही कि मांग किया है ये रहा चेयरमैन की तरफ से जारी पत्र 👇

 उन लोगों ने कहा कि ज्यादा उड़ेंगे तो जो हालत शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह रेणुकूट की हुई है वही हाल तुम्हारा भी कर दिया जाएगा। जारी विडियो में यह भी आरोप लगाया गया है कि अनिल सिंह जब से जेल से आये हैं उनके द्वारा जरायम की दुनिया में और भी दमदारी से कई स्थानों पर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है।

 पीड़ित के द्वारा इनके ऊपर हेरोइन व्यवसाय का भी आरोप लगाया गया है। अंत में पीड़ित ने अपने वीडियो के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे माफिया किस्म के लोगों के लिए योगी मोदी की सरकार में जेल ही एक सुरक्षित ठिकाना है जिससे कि आम जनमानस चैनों अमन से समाज में रह सके !
साथ ही पीड़ित ने यह गुहार लगाई है कि प्रशासन को इस कथन को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित के जान के जोखिम को देखते हुए उक्त दबंग व्यक्ति के ऊपर उचित कानूनी वैधानिक कार्रवाई करने की कृपा की जाय! अन्यथा के एवज में यदि हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसका पूरा का पूरा श्रेय पुलिस प्रशासन को जाएगा!
नोट : News10pls – इस खबर की पुष्टि नही करता है – हालांकि न्यूज़ के साथ प्राप्त हुये दोनों पक्ष कि तरफ के साक्ष्यों को संलग्न किया गया है न्यूज़ प्रकाशक इस पोस्ट व साक्ष्यों की भी पुष्टि नही करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!