घर के अंदर कुंडे से लटकता वेल्डर मिस्त्री का मिला शव परिजनों में मची चीख-पुकार –
रिपोर्ट – बी.एच. यादव
कप्तानगंज : कुशीनगर – में 55 वर्षीय वेल्डर मिस्त्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर कुण्डे के से लटकता मिलने से परिजनों में मची चीख-पुकार- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। घटना से गांव में पसरा मातम।
बतादे शुक्रवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा निवासी अद्या शर्मा पुत्र पराग शर्मा उम्र तकरीबन पचपन वर्ष ने आज गले में साड़ी का फंदा लगाकर कुंडे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार विगत कुछ दिनों से अद्या शर्मा डिप्रेशन में रह रहे थे ।तथा नशे का आदी हो गये थे।
आद्या शर्मा रात को खाना खा कर अपने दरवाजे पर सोया हुआ था। भोर में उठकर कमरे में सोने चला गया और अंदर से कमरे का सिटकनी लगा लिया। सुबह शर्मा का सत्ताईस वर्षीय बड़ा बेटा सन्नी दरवाजे को धक्का देकर खोलने के लिए कहा,
लेकिन कोई हलचल न होने पर जंगले से अंदर झांक कर देखा तो उसके पिता का कुंडे फंसरी से शव लटक रहा था [ यह सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। ग्राम प्रधान शेषनाथ सिंह ने इस घटना की सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही हल्का नंबर दो के एस आई नागेन्द्र गोंड अपने हमराही राकेश कुमार व संतोष चौहान के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़ कर लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अद्या शर्मा चंदरपुर के दक्षिण मुख्य मार्ग पर एक कमरा किराए पर लेकर बेल्डिंग का कार्य करता था।