यूपी के हापुड़ में नागिन का आतंक, पांच को डंसा, तीन की मौत
फोकस: गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव सदरपुर में नागिन के डसने से दहशत फैली, वन विभाग और सपेरे भी नाकाम
उत्तर प्रदेश हापुड़ ! जिले के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव सदरपुर में नागिन के डसने से दहशत फैल गई है। पांच लोगों को डंसने के बाद तीन की मौत हो गई है। वन विभाग और सपेरे भी नागिन को पकड़ने में नाकाम रहे हैं।
रविवार से लेकर अब तक नागिन ने पांच लोगों को डंसा है, जिसमें से तीन की मौत हो गई है। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वन विभाग की टीम ने एक सांप को पकड़ा, लेकिन वह नॉन वेनॉमस निकला। सपेरे भी नागिन को पकड़ने में नाकाम रहे हैं।