पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित एवं वारंटियों की धड़पकड़ समेत वाहनों की चेकिंग”315 वाहन चेकिंग में 09 वहनो का किया गया ई चालान
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव के नेतृत्व में –
अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी वांछित वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल कार्यवाही निम्नवत है।
थाना जैतपुर उपनिरीक्षक दिनेशचन्द्र मिश्र व आरक्षी हरिश्याम सरोज द्वारा दिनांक 16.10.2024 को थाना जैतपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या – 315/11 धारा-308, 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त घरभरन
राजभर पुत्र दानू राजभर निवासी ग्राम सरैया थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर को समय करीब 18.40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
थाना कोतवाली टाण्डा- वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव व आरक्षी गोविन्द कन्नौजिया द्वारा आज दिनांक 17.10.2024 को एक नफर वारण्टी वाद संख्या
1203/19 अपराध संख्या 448/96 धारा 457,380 भादवि0 थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी मिठाईलाल उर्फ मिट्ठू पुत्र चैतू निवासी हयातगंज थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर से गिरफ्तार किया गया।
जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए वारण्टी अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा दिया गया।
थाना आलापुर- प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा
आज दिनांक 17.10.2024 को समय 10.55 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 241/24 धारा 108 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अभियुक्त अब्दुल कयूम उर्फ नूर आलम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी जुनैदपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर
को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की टेंट की दुकान ग्राम हाफिजपुर लंगड़ी बसखारी जहांगीरगंज रोड से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध बाद
आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करले के लिए भेजा गया। साथ ही यातायात नियमों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए कुल 315 वाहनों के चेक कर 09 वाहनों का ई-चालान किया गया।