रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा नगर पालिका परिषद, टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा जारी
एक महत्वपूर्ण आदेश में उत्तर प्रदेश नगर पालिका (भवन या भूमि या दोनों के वार्षिक मूल्य पर कर) नियमावली-2024 के नियम-7(2) के अंतर्गत संदेय कर की दरों का निर्धारण
करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है¹।
इस समिति में घिसियावन मौर्य को अध्यक्ष नियुक्त किया गया बाकी सभासदगणो को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। जिसमे सभासद जमाल कामिल, मोहम्मद जाहिद,
आशीष यादव, श्रीमती जुलेखा खातून, जुल्फेकार अहमद लल्लू, दशरथ मांझी, को कमेटी का सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं। साथ गठित की गई समिति से अपेक्षा की जाती है।
कि वह टाण्डा नगर क्षेत्र के संबंध में एक सारवान आख्या प्रस्तुत करे, जिस पर तथ्य संबंध में बोर्ड द्वारा अग्रिम निर्णय लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जहां हम आपको बतादें
इस आदेश को जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, समिति में नामित माननीय सदस्य, नगर पालिका परिषद टाण्डा, और अधिशाषी अधिकारी, नरग पालिका परिषद टाण्डा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।
यहां से एक फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलें यह कमेटी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा इस लिए गठित की गई है जो नगर क्षेत्र की जनता पर
जलकर गृहकर के बढ़ने वाले बोझ के सम्मबन्ध में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा जिस पर आगामी होने वाले बोर्ड में उचित निर्णय लिया जायेगा।