अंबेडकरनगर ! की तहसील टाण्डा से एक वायरल ऑडियो को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। विद्युत विभाग ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया है।
वही वायरल ऑडियो विद्युत विभाग के अधिकारी की आवाज होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन विद्युत विभाग के अवर अभियंता रवि शंकर निषाद ने इस ऑडियो को बेबुनियाद और फर्जी बताया है।
उन्होंने कहा कि यह ऑडियो उनका नहीं है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह ऑडियो शरारती तत्वों के द्वारा समाज में भ्रम फैलाया गया है।
हालांकि रवि शंकर निषाद ने कहा कि वह पांच वर्ष से टाण्डा में कार्यरत हैं और उन्हें टाण्डा की जनता से अपार स्नेह और प्रेम मिला है।
उन्होंने इस ऑडियो की और वायरल आडियो पर पत्रकार की पीटाई की घोर निंदा की है। साथ ही उन्होंने मानहानि का दावा करने की बात कही है।
जिसके साथ उन्होंने कहा नव वर्ष 2025 की शुरूवात होने जा रही जिस तरह से नगरक्षेत्र की जनता का पांच वर्ष से लगातार स्नेह और प्रेम मिला है हमें उम्मीद है की आगे भी मिलेगा। साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता से अपील किया है।
कि समाज में फैलाए गए भ्रम में आने की आवश्यकता नहीं सरकार द्वारा ओटीएस योजना के तहत बिजली बकाया का भुगतान करें और सरकार द्वारा चलाई की एक मुश्त समाधान योजना के तहत
अधिक से अधिक लाभ उठाए जिसके साथ उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा
“नया साल, नई शुरुआत, नए सपने, नई उमंग के साथ। आप सभी के जीवन में खुशियों की बरसात हो, और आपके सपने सच हों, यही हमारी शुभकामना है!