रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज ने बकरीद पर्व को लेकर टांडा नगरक्षेत्र में ईदगाहों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस बीच अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिए कि ईदगाहों और नगर क्षेत्र में साफ सफाई
और चूना छिड़काव नालों तथा नालियों में एंटीलार्वा दवाओं का विषेश ध्यान रखा जाएजिससे त्योहार पर इधर उधर कही पर गंदगी नही रहना चाहिए और ना हीनगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कार्य में किसी तरह कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।
चेयरमैन ने कूड़ा उठाने, नालियों की सफाई और सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। टाण्डा चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज ने बकरा ईद को पर्व को लेकर ईदगाह अल्हदादपुर और मुबारकपुर ईदगाह पर पहुंच कर नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सफाई नायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे नगर पालिका
आरआई राकेश कुमार गौरव, पाठक, निमार्ण जेई, जलकल जेई सहित समस्त सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी व सभासद उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ के निर्देशों का पालन करते हुए सफाई कर्मचारी ईदगाहों और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।