तीन अभियुक्तों को सश्रम दस वर्ष का कारावास व 4000 रूपये का अर्थदंड दिया गया।
टांडा अम्बेडकरनगर ! OPERATION CONVICTION थाना कोतवाली टाण्डा पर मुकदमा अपराध संख्या -235/2019 धारा-498A,304B,302 भादवि0 व ¾ DP ACT के आरोपी अभियुक्त 01. संजय सिंह 02. मनजीत सिंह पुत्रगण ओमप्रकाश 03. ओमप्रकाश पुत्र रामवचन निवासी ग्राम धौरहरा थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को धारा उपरोक्त में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व कुल 4,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।