रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर ! में सचिव नगर विकास विभाग अनुज कुमार झा ने आगामी त्योहारों और दिवसों के दृष्टिगत नगरीय निकायों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश
सचिव ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के साथ नसीरपुर बरवां वार्ड और राबीपुर बहाउद्दीनपुर वार्ड में टांडा मार्ग, रसूलाबाद वार्ड में पार्क रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर
जल निकासी व्यवस्था, बकरीद की तैयारियों आदि की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वर्षा से पूर्व समस्त नालों की सही और बेहतर ढंग से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता
सचिव ने वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को नियमित आयोजित करने और अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बकरीद की तैयारी को बेहतर ढंग से पूर्ण करने और सभी स्थलों पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां
सचिव ने आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 15 जून से आरंभ होने वाले योग सप्ताह में बृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 21 जून को योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश भी दिए।