NEWS10PLUS – पर – जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : बसखारी क्षेत्र के ग्राम मकोईयां में विद्युत उपकेंद्र की मेन विद्युत सप्लाई लाइन का दो पोल भारी बरसात के कारण रात्रि में गिर जाने से पूरी रात्रि बिजली आपूर्ति बाधित रही।
वही आज प्रातः से ही विद्युत कर्मचारियों ने गहरे पानी में गिरे विद्युत पोल को दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चलें कि बसखारी के उत्तरी छोर से गुजर रही विद्युत लाइन की सप्लाई के दो पोल बरसात की वजह से दो पोल गिर गये थे ।
जिसके कारण पूरी रात इस केंद्र से संचालित होने वाले बसखारी, शुकुल बाजार,किछौछा सहित दर्जनों गांव की सप्लाई बाधित रही। इस दौरान एसडीओ वीरेंद्र शुक्ला,जेई आर के पाल, विद्युत कर्मी संदीप, दिनेश, महेंद्र, अरुण,सिद्धान्त,अमरनाथ, नेबुलाल, विवेक, राजेश वर्मा,
रौनक पांडेय ने काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से पानी में गिरे खम्भे को भारी बारिश में ठीक किया। वहीं विद्युत सप्लाई के बारे में पूछे जाने पर एसडीओ वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि पेट्रोलिंग कराई जा रही है जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करा दी जाएगी ।