रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : स्वच्छ भारत मिशन 2024 स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद टाण्डा में संचारी रोग की रोकथाम के लिये नगर पालिका मदनी हाल में बैठक नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने सभासदो के साथ बैठक किया।
अधिशाषी अधिकारी डाक्टर आशीष कुमार सिंह ने बताया स्वच्छ भारत मिशन स्वाच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा नगर क्षेत्र में अब 200 से अधिक स्थानों पर साफ सफाई के साथ एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़, उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह,
सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक, राकेश गुप्ता, अमिचंद, अशरफ लाल बाल, टीएस शमशाद ज़ुबैर मोहम्मद हुसैन ने किया । साथ ही नगर के सभी वार्डो में जहां जहां गंदगी पाई गई उसे साफ सुथरा कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा इसमें सबसे महत्वपूर्ण जन भागीदारी है जिसे सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही स्कूलों में जो सर्व सार्थी कल्ब है उनका सहयोग लिया जा रहा है और नगर में समितियां बनी है उनका भी सहयोग लिया जा रहा है, व्यापरी बंदु है उनका भी सहयोग लिया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा हम जनता के सहयोग से एक जन आंदोलन क्रृईयेट करके स्वच्छता पर काम कर रहे हैं,
साथ ही बाजारों में साफ-सफाई के साथ प्लास्टिक मुक्त के लिये आमजनमानस को जागरूक किया गया । अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने कहा लगातार 02 अक्टूबर तक इस तरह से प्रतिदिन कार्यक्रम जारी रहेगा। आज मीरानपुरा, कस्बा, सिकंदराबाद, हायतगंज पश्चिम, किटकहा, में स्वच्छता अभियान के तहत वार्डों में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक स्वच्छता की शपथ, घर घर जन संवाद, श्रमदान, सम्मान, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।