NEWS10PlUS पर तारा शुक्ला सोनभद्र की रिपोर्ट
रेनूकूट सोनभद्र : युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने हिरोइन बेचते हुये एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। बताते विजय प्रताप डब्लू सिंह, को जानकारी मिली कि एक नेपाली लड़का हिरोइन बेच रहा है।
जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया पकड़े गये युवक के पास से 09 पुड़िया हिरोइन लाइटर, सिल्वर पन्नी, के साथ 10 रुपए का नोट बरामद किया गया है जिसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताते चले बीते कुछ महा से टीम निशा सिंह के नाम से कुछ युवाओं ने मिलकर टीम बनाया है जिसके तहत कई प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहे है।
सड़क दुर्घटना, बीमार का इलाज किसी अभाव मे भटक रहे लोगों का ध्यान सहित आदि विषयों पर टीम कार्य कर रही हैं। अभी ये टीम रेणुकूट पिपरी को नशा मुक्त बनाने हिरोइन जैसे अत्यन्त गंभीर नशा, इंजेक्शन का इस्तेमाल करने वाले युवाओ को पकड़ा कर राहेरास पर लाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही वीडियो ग्राफी कर जनपद के आला अधिकारियों सहित क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध करा रहा है।
आपको याद होगा कुछ दिन पूर्ण ही कुछ लड़को को हाथ और पैर मे इंजेक्शन लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, पुन: कुछ दिन बाद कार मे बैठ कर हिरोइन का नशा करते हुए इसी ग्रुप डब्लू सिंह के द्वारा सर्वर्जनिक किया गया था, उसी क्रम मे आज राजन सिंह राजपूत पुत्र हरि सिंह राजपूत निवासी नवल परासी थाना इलाका प्रहरी कार्यालय जनपद –
सिमरा नेपाल, हाल पता- धोबिया टंकी रेनूकुट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र के कब्जे से 09 पुड़िया में (02.90 ग्राम) हेरोइन बरामद कर पुलिस को स्पूर्द किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-129/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
उक्त लड़के के निशां देहि पर पुलिस ने उषा देवी पत्नी स्व0 दीपक पासवान निवासी वार्ड नं0-01 मालिन बस्ती तर्रा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र साथ.राजन सिंह राजपूत पुत्र हरि सिंह राजपूत निवासी नवल परासी थाना इलाका प्रहरी कार्यालय जनपद सिमरा नेपाल, हाल पता- धोबिया टंकी रेनूकुट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र को जेल भेजा गया।