Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का लोहिया भवन में आयोजन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ उत्सव का लोहिया भवन में भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ द्वारा

प्राप्त निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों से प्री-प्राइमरी के अन्तर्गत बाल वाटिका से सम्बन्धित टी०एल०एम० प्रदर्शनी लगायी गयी।

जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और बच्चों एवं अध्यापकों के मनोबल को बढ़ाया।कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखण्ड से 02-02 निपुण बच्चे, बेसिक शिक्षा विभाग के नोडल शिक्षक संकुल सदस्य,

नोडल अध्यापक (प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालय) एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनबाडी कार्यकत्री (को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्र) एवं सुपरवाइजर को प्रमाणपत्र, शील्ड, मेडल, अंगवस्त्र एवं स्टेशनरी गिफ्ट प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए, जिससे शासन की योजनाओं से जनमानस को अवगत कराया जा सके।

कार्यक्रम में इंस्पायर अवार्ड में चयनित 13 बच्चों, सुलेख प्रतियोगिता में चयनित 06 बच्चों, जनपद स्तरीय कविता पाठन प्रतियोगिता में चयनित 03 बच्चों, वीरगाथा प्रोजेक्ट में

राज्य स्तर से चयनित विकासखण्ड-अकबरपुर की छात्रा संजना तथा राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान पर चयनित छात्र सौरभ विकासखण्ड टाण्डा को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!