रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद – अंबेडकरनगर ! में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत पूर्व निम्मित(2015-16 से) उथले नलकूपों पर पम्पसेट स्थापना हेतु डीजल पम्पसेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चयनित
कृषकों की उपस्थित में मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद अम्बेडकरनगर / अयोध्या डा०हरिओम पाण्डेय जी ने योजना से आच्छादित 326 कृषकों के सापेक्ष 50 कृषकों को योजना से लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर सह मुख्य अतिथि माननीय विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद जी, विशिष्ट अतिथि श्री श्याम सुन्दर वर्मा जी (साधू वर्मा), जिलाधिकारी महोदय श्री अविनाश सिंह जी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री आनन्द कुमार शुक्ला जी सहित लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।