रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर के टांडा में स्थित अम्बेडकर नगर में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित पीएम श्री विद्यालय अलीगंज प्रथम शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा अभियान के अंतर्गत कैरियर
गाइडेंस एंड काउंसलिंग फॉर गर्ल्स पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके करियर के प्रति सजग करना और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर आशीष कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शाहिद ने किया। डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दीं
और उन्हें अपनी रुचि के अनुसार कोर्स चुनने की सलाह दी। मोहम्मद शाहिद ने छात्राओं को अपना लक्ष्य उच्च रखने और उसके लिए समर्पित होकर तैयारी करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।