रिपोर्ट – एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : वर्तमान समय में दिन-प्रतिदिन जनपद में अपराध बढ़ता जा रहा है छोटी छोटी बातों को लेकर युवा हो या फिर छात्र जरा जरा सी बात को लेकर एक दूसरे के जान के प्यासे हो जाते है ऐसा ही एक मामला
जनपद के बसखारी क्षेत्र में स्थित एसबी नेशनल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा एक छात्र बना छात्रगिरोह छात्र का निशान मामला क्या था कुछ भी नहीं एक छात्र से दूसरे छात्र का स्कूल बैग गिर गया था।
फिर क्या था स्कूल में दूसरे छात्र के गिरोह ने मारपीट शुरू कर दिया लेकिन वो स्कूल था स्कूल प्रबंधन ने एक दूसरे को डपट कर किनारे कर दिया। सभी को लगा मामला शांत हो गया।
लेकिन स्कूल से जब छूट्टी हुई और पीड़ित छात्र घर लौट रहा था तब बदमाश छात्रों ने गिरोहबंदी करके छात्र को पोस्ट ऑफिस के पास बीच सड़क पर पीट-पीट कर घायल कर दिया। बतादे एसबी नेशनल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्र विकास पुत्र
मिठाई लाल ग्राम संदहा निवासी थाना बसखारी को स्कूल में ही जब दूसरी घंटी लगी तभी छात्र हिमांशु, प्रभात मौर्या, व आलोक, मारने पीटने लगे उस समय स्कूल के शिक्षको ने बीच-बचाव करके मामले को समाप्त करवा दिया ।
लेकिन छुट्टी होने के बाद इन तीनों बदमाश छात्रों ने गोलबंद होकर रास्ते में कक्षा 12 के छात्र विकास को घेरकर लात-घूंसों व बेल्ट से उसकी जबरदस्त पिटाई कर दिया। जिसमें छात्र विकास बुरी तरह से घायल हो गया। छात्र विकास ने बसखारी थाने में तहरीर देकर दबंग छात्रो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।
बताते चलू इससे पूर्व भी एसबी नेशनल स्कूल के छात्रों ने किसी दूसरे अन्य छात्रों से मारपीट किया था प्राप्त जानकारी अनुसार सूत्रों के अनुसार प्राप्त की गई बहरहाल जो कुछ भी बसखारी एसएचओ ने बताया पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया जा रहा है उक्त मामले जांच करके विधिक कार्रवाई की जायेगी।