(रिपोर्ट मोहम्मद नदीम खान बहराइच)
बहराइच ! में यूको बैंक की शाखा ने अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सम्मानित खाताधारक, जिले के उच्चाधिकारी और बैंक कर्मी उपस्थित थे।
यूको बैंक बहराइच के शाखा प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करना यूको बैंक का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि बैंक का उद्देश्य सामाजिक योगदान कर अपने ग्राहकों को उचित सेवाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर 100 से अधिक खाताधारकों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने पर सम्मानित किया गया। यूको बैंक बहराइच के खाताधारक अनीस अहमद ने बताया कि यूको बैंक की सुविधा अन्य बैंकों से बेहतर है और बैंक कर्मचारियों का व्यवहार व कार्यशैली उचित है।