

अम्बेडकरनगर ! टांडा के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थित राजा सैय्यद मोहम्मद रज़ा कोठी से ताज़ियादार कमेटी अध्यक्ष राजा सैय्यद जाफ़र रज़ा परवेज़ भाई के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देर रात्रि में राजा कोठी संयुक्त अंजुमनों के नेतृत्व में जुलूस बरामद हुआ।
जुलूस राजा कोठी से निकल कर, हयातगंज पुलिस चौकी, चौक घंटाघर होते हुए हयातगंज महिला अस्पताल, स्टेट बैंक, रौज़ा कब्रिस्तान पहुंचा जहां अंजुमनों ने नौहा मातम किया!
जहां से जुलूस वापस राजा मोहम्मद रज़ा कोठी में स्थित अज़ा खाने में सम्पन्न हुआ। जुलूस अलम, ताबूत के साथ अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा रजिस्टर्ड, और अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के संयुक्त में दोनों अंजुमनों के नेतृत्व में नौहा मातम सीनाज़नी के साथ बरामद किया गया।
दो मोहर्रम के जुलूस का नेतृत्व किया राजा सैय्यद जाफ़र रज़ा परवेज़ ने जुलूस में मौजूद रहे में शामिल रहे मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी, सैय्यद ईशान रज़ा आब्दी, सैय्यद अलीशान रज़ा आब्दी,
सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद साकिर हुसैन नम्मू, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद आबिद हसन, सैय्यद शाहिद रजा़ एडवोकेट, सैय्यद शीब रज़ा,
सैय्यद आरिफ हसन, सैय्यद दानिश मेंहदी, सैय्यद आसिफ हसन, सैय्यद मोअज्जम, सैय्यद सोज़ेब, शालू, कररार हुसैन, सहित संयुक्त अंजुमनों के सदस्यों की मौजूदगी में जुलूस बरामद हुआ और संपन्न हुआ
जुलूस पुलिस क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह, टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर दिनेश राय के नेतृत्व में पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था में
राजा कोठी से बरामद हुआ और अंत तक क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह, टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी, इंस्पेक्टर दिनेश राय, सहित प्रयाप्त पुलिस बल की मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ।