Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की खास रिपोर्ट बदमाशों के एक साथ चार हत्या करने से दहला गया क्षेत्र”हत्याकांड में सामने आया नया मोड़”आरोपी का जुड़ा टाण्डा से तार”टाण्डा से पिता”पुत्र को अमेठी पुलिस ने किया गिरफ्तार। अम्बेडकरनगर : अमेठी – एक साथ ताबड़तोड़ चली गोलियों में पति-पत्नी समेत दो मासूमों की निर्मम हत्या चार हत्याओ से दहल गया पूरा क्षेत्र घटना अमेठी थाना क्षेत्र के शिवरतनगंज के अहोेरवा भवानी चौराहे पर अज्ञात द्वारा गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी गई।
बताया गया की मृतक अपने परिवार के साथ अहरोवा भवानी चौराहे पर किराये के एक मकान में रहता था । और मृतक एक सरकारी अध्यापक था। जो ब्लॉक सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय पन्होना में तैनात था। घटना के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंची भारी पुलिस दल।
हत्याकांड का मुख्य आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक टीचर जनपद रायबरेली के रहने वाले हैं। मृतक सुनील कुमार पुत्र रामगोपाल उम्र 36 वर्ष निवासी सुदामापुर जनपद रायबरेली सुनील कुमार की पत्नी उम्र 34 वर्ष है। सुनील कुमार का पुत्र उम्र 3 वर्ष। नंबर 4 सुनील कुमार की पुत्री उम्र डेढ़ वर्ष बताई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी हत्याकांड में दो असलहा इस्तेमाल किया गया था जिससे ताबड़तोड़ 9 गोली चलाई गई जिसमें चार लोगों हत्या कर दी गई टीचर फैमिली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पत्नी को दो गोली मारी गई और पति को सिर्फ एक गोली मारी गई
बाकी गोलियां तीन वर्षीय बेटे और डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी के शरीर से आरमपार निकल गई जिसके कारण उन दिनों नौनिहालों की भी मौत हो गई ।
पोस्टमार्टम के बाद एक साथ एक ही घर में चार शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम घर में चारों तरफ मची चीख-पुकार-
वही अमेठी हत्या काण्ड में एक नया मोड़ सामने आया जिसमें हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी चंदन का टाण्डा नगरक्षेत्र में निवास करने वाले शिवम सोनी से जुड़ा हुआ पुलिस को मिला चंदन शिवम सोनी का अति करीबी बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन,शिवम सोनी के यहा दो दिन रह कर वापस गया। वहीं आज शुक्रवार को दोपहर के समय अमेठी पुलिस ने टाण्डा नगर क्षेत्र के शिवम सोनी पुत्र कल्लू पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर अपने साथ अमेठी ले गई है। बताया जा रहा है कि शिवम सोनी पुत्र कल्लू के चाचा का चंदन लड़का है।
और चंदन वर्मा से शिवम सोनी पुत्र कल्लू का संपर्क था जिसके संदेह के आधार पर पुलिस ने छान बीन करने के उद्देश्य से शिवम को गैर जनपद रायबरेली अमेठी की पुलिस ने टांडा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ उसके चौक घंटा घर स्थित मकान से उसको गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने के बाद जिसे पुलिस टीम जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ के पास ले गई हालांकि उक्त प्रकरण में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतराती नज़र आ रही है बहरहाल यह प्रकरण गैर जनपद का है शायद इसलिए पुलिस कुछ बताना उचित नही समझ रही है।
बहरहाल News10plus – वेबसाइट बिना किसी जिम्मेदार अधिकारिक बयान के उक्त घटना प्रकरण की पूर्ण सत्यता की पुष्टि नही करता। बहरहाल हत्याकांड तो हुआ ही है लेकिन गैर जनपद अमेठी व रायबरेली का बहरहाल प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शिवम सोनी पुत्र कल्लू को इसलिए गिरफ्तार किया है।
की शिवम सोनी के चाचा वर्तमान समय में रायबरेली में निवास करते है चंदन उनका पुत्र बताया जा रहा है और मृतक अध्यापक की पत्नी का रायबरेली में माइका जिसका अध्यापक सुनील से विवाह हुआ था और वह अपने शिक्षक पति के साथ अमेठी में किराये के मकान में रहती थी जिसका विवाह से पूर्व रायबरेली निवासी चंदन से कनेक्शन था यानी मृतक शिक्षक की पत्नी से शादी होने के पहले से प्रेमप्रसंग चल रहा था।
विवाद के बाद भी चंदन और शिक्षक की पत्नी से वीडियो कॉल पर बाते भी होती रहती थी। प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार शिक्षक व उसकी पत्नी व बेटियों की हत्या करने से पूर्व आरोपी चंदन ने शिक्षक की पत्नी के मोबाईल व्हटशप पर मैसेज भी किया था। जिसमें लिखा था कि पांच लोग मरने वाले है। जिसके बाद गुरुवार को ताबड़तोड़ शिक्षक समेत उसकी पत्नी और नौनिहालों को गोलियों से भून दिया गया ।
और आरोपी चंदन ने शायद इसलिए शिक्षक की पत्नी को दो गोली मारी थी क्योंकि शिक्षक की पत्नी का चंदन से अफेयर चल रहा था और वह चंदन से धीरे-धीरे किनारा कसने लगी थी। प्रेम प्रसंग दूर होता देख आरोपी ने क्रोधित होकर पूरे परिवार को ही ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया साथ में दो मासूमों को भी गोलियों से भून कर हत्या कर दी।
बताते चलू शिक्षक की पत्नी के व्हटशप पर पांच लोगों के मरने के मैसेज से अमेठी पुलिस को यही लगा की शिक्षक परिवार की चार हत्या के बाद आरोपी चंदन पांचवा मरने वाला युवक हो सकता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हुआ और आरोपी इधर उधर फरार चल रहा है और पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम ने इस निर्मम हात्या कांड का संज्ञान लेते हुये पुलिस को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है और पुलिस की एक एक पहलुओं पर नज़र है । जानकारी के लिये एक बार फिर से बताते चलू शिवम सोनी पुत्र कल्लू के चाचा रायबरेली में रहते है।
प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले रखा है वही शिवम सोनी पुत्र कल्लू का परिवार टांडा नगर क्षेत्र में स्थित चौक घंटा घर के निकट किराये के एक मकान में निवास करते है। शिवम सोनी पुत्र कल्लू नगरक्षेत्र में ही एक ज्वेलर की दुकान पर काम करता है व शिवम के पिता कल्लू इल्तिफातगंज में किसी ज्वेलर्स के यहा काम करके परिवार चलाते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवम परिवार में अकेला युवक है शिवम व उसके पट्टीदार चाचा सभी एक साथ नगर क्षेत्र के काजीपुरा में अपने पुस्तैनी मकान में रहते थे कुछ वर्ष पूर्व वह मकान बेच दिया गया और उसके चाचा रायबरेली चले गये वहा रहने लगे लेकिन शिवम का परिवार यही पर किराये के मकान में रहते है।