2 अक्टूबर गांधी जयंती पर अध्यक्ष व ईओ ने ध्वजारोहण, के साथ एक पेड़ मॉ के नाम वृक्षारोपण किया।
NEWS10PLUS एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद – 👇
ईओ ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,व स्वच्छता ही सेवा अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई नायकों,सफाई कर्मियों को प्रशस्तिपत्र भेट कर सम्मानित किया।
अम्बेडकरनगर : नगर पालिका परिषद टाण्डा में 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद टाण्डा चेयरमैन श्रीमती शबाना, अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, टीएस शमशाद ज़ुबैर,आर आई राकेश कुमार गौरव, इंशात पाण्डेय –
जलील अहमद,आर आई सलमान खान,अरशद जमाल, रामबाबू गुप्ता, अनुरुद्ध कुमार, मोहम्मद हुसैन, सफाई नायक अहमद, सभासद घिसियावन मौर्या नगर के संभ्रांत नागरिक सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारीयों कर्मचारियों के साथ पालिका प्रांगण में चेयरमैन ने ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी की जयंती मनाई ।
बतादे भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी का आज के दिन जन्म हुआ था। इसलिए 2 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव पर सेलिब्रेट किया जाता है।
यहा से एक बार फिर से बताते चलूं महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। इन्होंने अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी नगर पालिका प्रशासन की तरफ से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन 2024 स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज बुधवार दिनाक 02 -10 – 2024 – को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में –
नगर पालिका परिषद टाण्डा में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के साथ ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी का सेलिब्रेशन मनाया गया बतादे स्वच्छता ही सेवा के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा होडिंग, पोस्टर बैनर के माध्यम से लिखकर –
टाण्डा के सभी नगरवासियों का हार्दिक स्वागत,अभिनंदन करती है. के साथ पोस्टर बैनर में लिख कर आमजनमानस को संदेश दिया कि आइये हम सब मिलकर स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ें और इस महाअभियान में जुड़ते हुए एक पेड़ मां के नाम ईओ, आर आई, सहित समस्त –
अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया,व स्वच्छता की शपथ, के साथ साथ स्वच्छता पर श्रमदान, स्वच्छ वातावरण, प्रोत्साहन समिति की बैठक,आदि कार्यक्रमों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद टांडा परिक्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन की तरफ से 154 घंटे का युद्ध स्तर पर नॉन स्टॉप विषेश अभियान चलाया गया और पूरे नगर पालिका परिक्षेत्र अंतर्गत 200 से आधिक गंदगी वाले स्थानो की –
साफ-सफाई करवाई गई साथ ही सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़,अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह,टीएससी शमशाद ज़ुबैर, आर आई, राकेश कुमार गौरव सहित समस्त नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिकारियों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
वही 02 अक्टूबर गांधी जयंती के सेलिब्रेशन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में साफ-सफाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लगभग कुल 50 सफाई नायकों सहित सफाई कर्मियों को चेयरमैन श्रीमती शबाना,व अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, टीएस शमशाद ज़ुबैर,आर आई राकेश कुमार गौरव, सभासद गणों, संभ्रांत नागरिकों ने, पालिका में बने मदनी हॉल में –
प्रशस्ति-पत्र भेट कर सम्मानित किया साथ ही सभी का उत्साहवर्धन भी किया गया। और मिठाइयां बॉट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सेलिब्रेशन मनाया गया।
साथ ही बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर ईओ ने माल्यार्पण किया, बतादे प्रशस्ति-पत्र में शामिल रहे महेंद्र कुमार, प्रभारी सफाई नायक इदरीश, प्रभारी सफाई नायक मोहम्मद शकील, प्रभारी सफाई मोहम्मद अहमद, सफाई नायक जयेंद्र कुमार, मोहम्मद हुसैन, फ़करे आलम, मोहम्मद अमीन, आदि 50 लोगों को प्रशस्ति पत्र भेट किया गया।