तारा शुक्ला की सोनभद्र से रिपोर्ट
सोनभद्र : मीरजापुर चुनार तहसील के थाना सुकुलपुरा निवासी अशोक कुमार ने कहा कि गत 11अगस्त 2024 को समय लगभग पौने दस बजे बरेवा स्तिथ
उशा सिंह स्त्री महेंद्र कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य विकास खंड नरायनपुर के आवास के सामने जमुई से वाराणसी मार्ग के चौहमुहानी पर घटी घटना में छात्रा घर से विद्यालय जा रही थी उस समय घटी थी उसमें छात्रा कि कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।
स्थानीय थाने पर चक्कर काटने के बाद किसी तरह से अज्ञात में सुचना दर्ज कर जिम्मेदारानो ने अपने कर्तव्य का पालन किया परन्तु घटना प्रकरण में बिना छानबीन के उक्त प्रकरण को इतिश्री कर दिया गया। वही घटना करने के बाद वाहन चालक फरार होने सफल रहा।
और पकड़ा नही गया जबकि मौके पर घटना को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा देखा गया था तथा आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना फुटेज कैमरे में कैद तो हुई होगी लेकिन स्थानीय थाने कि पुलिस ने वाहन तथा चालक को पकड़ने में शिथिलता बरती हैं इसलिए घटना प्रकरण को इतिश्री कर दिया गया। वही पीड़ित पिता अशोक कुमार ने उपरोक्त घटना में न्याय के लिये सभी
उच्चधिकारियों की चौखटे नापी लेकिन अब तक न्याय नही मिल सकता बहरहाल-आगे चर्चा है कि भरेहटा निवासनी विधवा महिला चंदा देवी उर्फ चंद्रकला स्त्री स्व: अजय कुमार सिंह ने शिकायत किया कि हमने कई बार तहसील से लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं कमिश्नर विंन्ध्याचल मंडल के यहा स्वयं उपस्थित होकर एवं रजिस्टर पंजिकृत डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर जानमाल व इन्साफ कि गुहार लगाई है।
लेकिन आज तक तहसील चुनार व थाना चुनार व थाना चौकी कजरहट द्वारा मामले में लिपापोती की गई तहसील चुनार में कार्यरत न्यायालय व कार्यालय के कर्मचारी राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, जयप्रकाश सिंह पेशकार एसडीएम चुनार, यहा दसईयो वर्षों से एक ही स्थान पर जमें हुए है, यहा दोनों लोग हमारे विपक्षियों से मिलकर न्याय दिलाने से कोसों दूर हैं।
नोट – News10plus -वेबसाइट इसकी पुष्टि नही करता रिपोर्टिंग करने वाले का ऊपर नाम दिया गया है किसी भी प्रकार की जवाबदेही के लिये रिपोर्ट करने वाले की होगी प्रकाशक द्वारा इसे जनहित में प्रकाशित किया है जिसका सम्बंधित जिम्मेदारानों संज्ञान लिया जा सके धन्यवाद।