पीड़ित की मुख्यमंत्री से गुहार ऐसे गुंडों माफियाओं की जगह होनी चाहिए सलाखों के पीछे आमजमानस चैन सुकून से कर सके जीवन यापन?
सरकारी सम्पत्ति को जेसीबी से उखाड़े जाने का विरोध समाजिक कार्यकर्ता को पड़ गया भारी” नगर पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने असलहा लगा कर ऊपर पहुंचाने की दिया धमकी –
रिपोर्ट- तारा शुक्ला सोनभद्र
सोनभद्र : पिपरी निवासी रिंकू सिंह उर्फ शिव प्रकाश सिंह ने एक वीडियो जारी कर जिले के आला अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओ को यह अवगत कराया था कि नगर पंचायत रेणुकूट अंतर्गत विकास प्राधिकरण के बोर्ड को जो मेन रोड रेनूकुट मुर्धवा के बिच लगा था।
वीडियो देखें 👇
उसको नगर पंचायत की जेसीबी और कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा काटकर बेचने के उद्देश्य से हटाया जा रहा था! वहीं से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू सिंह के द्वारा जब रुक कर इसका वीडियो बनाए जाने लगा और साथ ही वहां उपस्थित वर्करों से पूछताछ किया जाने लगी तो उन सबों के द्वारा यह बताया गया कि यह कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट ममता सिंह के आदेश पर किया जा रहा है!
इस बात की सूचना जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके पतिअनिल सिंह को हुई तो उनके पति के द्वारा अपने चहेते गुर्गो को साथ में लेकर रात में 10 बजे के आस पास उनकी स्कूटी को रोक कर आगे पीछे दो गाड़ी सकर्पियो फोर व्हीलर लगाकर मुंह में असलहा डालकर उनको धमकाया जाने लगा ये सब आरोप लगाया है।
वही जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह व उनके पति को इस वीडियो के बारे में जानकारी हुई उन्होंने तत्काल एक लिखित शिकायत पत्र जारी करते हुये उन्होंने लिखा है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिये शिव प्रकाश रिंकू सिंह ने ये सब किया है जिस पर उच्चाधिकारियों से रिंकू सिंह के खिलाफ चेयरमैन सहित उनके पति ने कार्यवाही कि मांग किया है ये रहा चेयरमैन की तरफ से जारी पत्र 👇
उन लोगों ने कहा कि ज्यादा उड़ेंगे तो जो हालत शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह रेणुकूट की हुई है वही हाल तुम्हारा भी कर दिया जाएगा। जारी विडियो में यह भी आरोप लगाया गया है कि अनिल सिंह जब से जेल से आये हैं उनके द्वारा जरायम की दुनिया में और भी दमदारी से कई स्थानों पर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है।