रिपोर्ट News10plus एडिटर
अंबेडकर नगर ! 05 नवंबर 2025 सूचना विभाग कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर श्रवण क्षेत्र धाम में भव्य श्रवण क्षेत्र धाम महोत्सव” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।
देव दीपावली के अवसर पर सम्पूर्ण श्रवण धाम क्षेत्र 21,000 से अधिक दीपों की रौशनी से आलोकित होकर दिव्यता और आस्था का अद्भुत संगम बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडे एवं विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
दीप प्रज्ज्वलन से पूर्व सभी अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने श्रवण क्षेत्र धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान की आराधना के साथ देव दीपावली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास
अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन में स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स तथा स्थानीय जनसामान्य ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे संपूर्ण श्रवण क्षेत्र दिव्य प्रकाश से नहाया हुआ प्रतीत हुआ।
भक्ति और उत्सव के इस वातावरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्रवण धाम की पवित्र भूमि को आलोकित किया। महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, लोककला और परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिला। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रवण क्षेत्र धाम महोत्सव न्यास के अध्यक्ष एवं
संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. अनुपम पांडे का विशेष योगदान रहा। भव्य दीपोत्सव के इस आयोजन ने न केवल श्रवण क्षेत्र धाम की धार्मिक गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि जिले के सांस्कृतिक जीवन में भी एक नई ऊर्जा का संचार किया।




Roulette fans, assemble! Found Fourtuneroulettebetboom. The name is intriguing. Has anyone tried their roulette? Is it legit? Thinking of giving it a spin. Check it out here: fourtuneroulettebetboom
Alright cobbers, cashhoardslot just gave me a big score. The interface is clean, too. Cheers m8! cashhoardslot