अम्बेडकरनगर में यातायात माह: पुलिस ने वाहन चेकिंग कर यातायात नियमों का किया प्रचार प्रसार
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में यातायात माह के छठवें दिन पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जनपदीय पुलिस और यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान अस्पताल, बाजार, सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड और टेंपो स्टैंड पर बस चालकों, टेंपो चालकों और ट्रक चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात नियमों की जानकारी
बिना बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, काली फिल्म शीट बेल्ट और हेलमेट की चेकिंग की गई।
वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। चार पहिया वाहनों के खिड़की शीशे पर काली फिल्म को हटवाया गया।
यातायात जागरुकता के क्रम में
लोगों को हेलमेट पहनने और सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। सावधानी पूर्वक रोड पर चलने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया
गया। रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और यातायात नियमों का पालन करने की अपेक्षा की गई।